Home अवर्गीकृत जौनपुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सवा तीन लाख की अवैध...

जौनपुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सवा तीन लाख की अवैध देशी शराब के साथ तस्कर खेतासराय पुलिस के चढ़ा हत्थे

1365
0

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के अर्जनपूर गांव से अवैध देशी शराब की बिक्री करने हेतु ले जा रहे एक आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार की भोर में पिकअप पर लदी अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पिकअप पर कुल 85 पेटी में 4080 शीशी देशी मिश्रित जहरीली शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधियों और नाजायज अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जनपुर गांव से एक व्यक्ति पिकअप से नाजायज शराब कहीं बेचने लेकर जाने वाला है।

सूचना मिलते ही वह मय हमराही उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल आफताब और रिजवान अहमद के साथ अर्जनपुर गांव के एक मंदिर के पास पहुंच गये। तभी रात्रि ढाई बजे पुलिस को गांव की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखाई दी। पुलिस ने टार्च दिखाकर रोकना चाहा तो चालक पिकअप को तेजी से चला कर भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पिकअप चालक को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण कुमार यादव पुत्र स्व.रामविलास निवासी अर्जनपुर गांव बताया।पिकअप की तलाशी लेने पर कुल 85 पेटी अवैध देशी जहरीली शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख 25 हजार रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Reply