Home भदोही पुलिस का सहयोग करना पड़ा महंगा, अपराधी दे रहे जान से मारने...

पुलिस का सहयोग करना पड़ा महंगा, अपराधी दे रहे जान से मारने की धमकी

449
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। पुलिस कहती है कि समाज को अपराधमुक्त बनाने के लिये आम जनता पुलिस की मदद करे किन्तु वहीं अपराधी जब पुलिस का सहयोग करने वालों के उपर मुसीबत बनकर टूट पड़ते हैं तो पुलिस अपने ही सहयोगियों को बचाने में नाकाम दिखायी देती है। ऐसे में भला कोई संभ्रांत व्यक्ति पुलिस का सहयोग कैसे करेगा? ऐसा ही एक मामला है भदोही कोतवाली क्षेत्र के नेवादा कला गांव का जब एक अपराधी को पकड़वाने के लिये पुलिस ने गांव वालों से मदद मांगी किन्तु जमानत पर आये अपराधी गांव वालों के लिये मुसीबत बन गये हैं।

उक्त गांव निवासी मुकेश ने एसपी भदोही को पत्र देकर कहा है कि गांव के ही अनिल सिंह पुत्र सुखराम सिंह, बिट्टू सिंह पुत्र रणधीर सिंह, सोनल सिंह पुत्र मुन्ना सिंह व मुन्ना सिंह पुत्र केशवराज सिंह दबंग व अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। यह लोग किसी न किसी को परेशन करते रहते हैं। 3 अप्रैल को इनके उपर मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा भी इनलोगों के उपर 420 सहित कई धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

उक्त अपराधी गांव में लोगों को असलहा व हथियार दिखाकर डराते रहते हैं। लोगों को धमकियां देने के साथ बहू बेटियों से छेड़खानी भी करते हैं। जिसके कारण गांव में डर का माहौल बना हुआ हैं। दिये गये पत्र में कहा गया है कि यदि इनके उपर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

Leave a Reply