Home जौनपुर होली पर शांति को लेकर पुलिस ने निकाला रूट मार्च

होली पर शांति को लेकर पुलिस ने निकाला रूट मार्च

902
0

जौनपुर। होली पर्व को सौहार्दपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बल के साथ पुलिस ने बुधवार को खेतासराय में रूट मार्च निकाला। और लोगों को भयमुक्त होकर परम्परागत तरीके से होली मनाने का संदेश दिया। साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का पालन कराने पर जोर दिया गया।

इससे पहले होली के ऐन मौके पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाने पर शांत समिति की बैठक बुलाई गयी। जहां समिति के सदस्यों से वार्ता के बाद अराजकतत्वों में भय पैदा करने और लोगों को भयमुक्त होकर होली त्योहार मनाने का संदेश देने के लिए पुलिस बल के साथ रूट मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। एसडीएम राजेश वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौराहा स्थित पुलिस बूथ से रूट मार्च निकला। और होली जुलूस के रास्तों से हुआ रूट मार्च पुनः पूलिस बूथ पर पहुंच कर संपन्न हुआ।

इस दौरान एसडीएम और सीओ ने होलिका दहन स्थल और अति संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व व चुनाव संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर होली का पर्व मनाए और लोकसभा के चुनाव में मतदान करें। रूट मार्च में उप निरीक्षक राजेश दुबे, सुनील तिवारी, अरुण पाण्डेय, मिट्ठूलाल, इंद्रजीत सिंह यादव, एसके तिवारी समेत थाने की पुलिस व पीएसी शामिल रहे।

Leave a Reply