ज्ञानपुर, भदोही: पुलिस का नाम अधिकतर विवादो में ही लिया जाता है किन्तु कभी कभी पुलिस का कोई जिम्मेदार अधिकारी कुछ ऐसे नेक कार्य भी कर जाते हैं जिससे पुलिस विभाग का सीना चौड़ा हो जाता है । ऐसा ही एक मामला ज्ञानपुर कोतवाली में आया जब कोतवाल के के सिंह ने इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह करा कर विवाद ही समाप्त कर दिया ।
शनिवार को कोतवाली परिसर ज्ञानपुर में मुस्लिम रीति-रिवाज से एक जोड़े को मौलवी द्वारा निकाह कराया गया। परिजन इनके रिश्ते को लेकर तैयार नहीं थे, लेकिन थाना प्रभारी के०के०सिंह की पहल रंग लाई। काफी मशक्कत के बाद परिजन माने। पुलिसकर्मियों ने फूल-माला की व्यवस्था की और युगल शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के हो गए।
जौनपुर जनपद के सिकरारा थानक्षेत्र के मेहदी गांव निवासी लल्लन के पुत्र आजाद अली कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी असनांव के कंसापुर स्थित मा०कांशीराम कालोनी के ब्लॉक नम्बर 93 के कमरा नम्बर 1110 के निवासी शराफत अली की पुत्री शहनाज खातून का पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवारों में इनकी शादी को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। प्रेमी जोड़ा घर छोड़ कर भागने को विवश था। मामला संज्ञान में आने पर कालोनी के कुछ संभ्रांतजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के हस्तक्षेप से प्रेमी युगल थाने लाए गए, जहां प्रभारी निरीक्षक के०के० सिंह के समझाने बुझाने पर परिजन निकाह के लिए राजी हुए। मौलाना रहमतुल्लाह ने एक हजार एक सौ इक्कावन रुपये मोहरदेन के इकरारनामे पर निकाह पढ़वाया। इस दौरान एसआइ अक्षय कुमार शुक्ला, कान्स्टेबल सैफुल हक, दीवान शहाबत अहमद, महिला कान्स्टेबल , होमगार्ड और कई पुलिसकर्मी और पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।