Home खास खबर किस राज्य और किस जिले की पुलिस का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी...

किस राज्य और किस जिले की पुलिस का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो रही है

1289
0
ट्विटर पर भदोही पुलिस का जबाब
ट्विटर पर भदोही पुलिस का जबाब

अगर आपको चोट लग गई तो आप इलाज करने डाक्टर के पास जाओगे या कहीं और ? या फिर किसी के खिलाफ  मामला दर्ज करना है तो पुलिस स्टेशन जायेंगे या सीधे डी. ऍम. के पास या फिर सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जायेंगे।  अरे रुकिए ये हम नहीं कह रहे हैं ये यु. पी. पुलिस महकमा कह रहा है।  जी हाँ सही सुना यु. पी. पुलिस का ट्विटर हैंडल और भदोही पुलिस का ट्विटर हैंडल अभी यही कह रहा है की आपको कोई शिकायत है तो एस.डी.ऍम. संपर्क करें।

एक मामले की शिकायत यु.पी  पोलिस और भदोही पोलिस को उनके ट्विटर हैंडल पर किया गया और उनसे निवेदन किया गया की इसे आप लिखित शिकायत के तौर पर लें और दोषी पर क़ानूनी करवाई करें।  किन्तु भदोही पोलिस सिर्फ घुमा रही है पहले तो कहती है की मामले की जानकारी सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक को अवगत करा दिया है।  और उनका फोन नंबर भी देती है।  प्रभारी निरीक्षक से जब संपर्क किये तो वो कहते हैं की मुझे कोई जानकारी नहीं है और हमारे ट्विटर सेल ने मुझे कोई सूचना नहीं दी है।  सुनकर बड़ा आश्चर्य लगा की पिछले कई दिनों से सोशल मिडिया पर अपनी सतर्कता दिखने वाली यु.पी. पोलिस और भदोही पोलिस ऐसे कैसे गुमराह कर सकती है।

ट्विटर पर भदोही पुलिस का जबाब
ट्विटर पर भदोही पुलिस का जबाब
ट्विटर पर भदोही पुलिस का जबाब
ट्विटर पर भदोही पुलिस का जबाब

 

कई सवाल आये की इनमे से कोई तो झूठ बोल रहा है और हमें और जनता को गुमराह कर रहा है।  यु.पी पोलिस  भदोही पोलिस को फिर से हमने ट्वीट करके पूंछा की आपके प्रभारी निरीक्षक नविन तिवारी तो कह रहे है की ऐसे कोई सूचना नहीं है, जबाब दे की कौन सच कह रहा है।  यु.पी. पोलिस और भदोही पोलिस का कोई जबाब नहीं आया।

आज जब हमने फिर से सवाल उठाये तो भदोही पोलिस का जबाब आता है की इस मामले में भदोही जिले के एस.डी.ऍम  से संपर्क करें।  समझ में नहीं आ रहा है की ये ऐसा जबाब क्यों दे रहे हैं बड़ी ही लापरवाही से जबाब दे रहे हैं।  यु.पी पोलिस महकमा एक बड़ा महकमा है और ये अपनी किरकिरी करावा रहें है एक इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर।

आखिर कौन ज्ञानी है ये जो यु.पी. पोलिस और भदोही पोलिस का ट्विटर हैंडल देखते हैं।  क्या उन्हें ये पता नहीं की ट्विटर की पहुँच कहाँ तक है या वो इसे अपनी पर्सनल ट्विटर हैंडल के रूप में उपयोग कर रहे हैं।  यु.पी. पोलिस और भदोही पोलिस का ट्विटर सेल या तो मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है या वो ये जानबूझकर कर रही है। और उन्हें ये पता होना चाहिए की उनका एक ट्वीट कई लोगों तक पहुंचता है भारत में और भारत के बहार भी, जो भी आज के समय ट्विटर का उपयोग कर रहे है उन सभी तक।  इस तरह के जबाब ट्विटर पर दे कर भदोही पोलिस एक इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर अपनी हंसी उड़वा रहा है।  जबाब पढ़कर ऐसा लग रहा है की किसी भदोही पोलिस जनता के प्रति गंभीर नहीं है और वो मामलो को गंभीरता से नहीं लेती है। अपने से ही अपना मजाक बना रही है भदोही पुलिस का ट्विटर सेल।

Leave a Reply