जौनपुर। सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने एक नया कदम उठाया है। अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून अपने हाथ में न लेने के लिए बुधवार को लाउडस्पीकर से कस्बा समेत गांवों में प्रचार-प्रसार किया गया। खेतासराय थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को संदेश दिया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे तो कानून अपने हाथ में कदापि न लें। बल्कि डायल 100 नं. पर काल करके पुलिस को सूचना दें। पुलिस तत्काल पहुंच कर ऊनकी मदद करेगी। बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में बच्चा चोरी जैसी कोई घटना नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर केवल अफवाहें फैलाई जा रही है। यदि कोई बच्चा चोरी की झूठी अफवाहें फैलाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।