Home जौनपुर जौनपुर में क्वारेन्टिन किये गये लोगों की पहरेदारी करेगी पुलिस

जौनपुर में क्वारेन्टिन किये गये लोगों की पहरेदारी करेगी पुलिस

जनपद जौनपुर मे कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गए लोगों को भागने से रोकने को क्वारंटीन सेंटरों के बाहर अब पुलिस करेगी पहरेदारी।दरअसल, शाहगंज स्थित शेल्टर होम से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में से कुछ लोग शेल्टर होम से फरार हो गए थे। इसके अलावा बैंकों में भीड़ होने के संदर्भ में और जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमित इलाकों में सतर्कता को लेकर जौनपुर जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है तथा इसको लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं।

जिले में कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जहां पर क्वारंटीन सेंटर से ही लोग भाग जा रहे हैं। आशंका है कि कहीं वह संक्रमित हुए तो कई और को बीमार कर देंगे। इसे देखते हुए एसएसपी ने सख्ती का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च के बाद से जो भी लोग बाहर से आए उन्हें प्रशासन की ओर से गांव में बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है!

Leave a Reply