Home भदोही पुलिस की अनोखी पहल: रक्षाबंधन पर बहनों से गुलजार हुये पुलिस थाने,...

पुलिस की अनोखी पहल: रक्षाबंधन पर बहनों से गुलजार हुये पुलिस थाने, राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन

1254
0
bhadohi

रक्षाबंधन के पर्व पर जिले के विभिन्न थानों पर पहुंची महिलाओं व बालिकाओं ने पुलिसकर्मियों का राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें उपहार भी दिया।

भदोही
भदोही कोतवाली में राखी बंधवाते कोतवाल नवीन तिवारी व अन्य

बता दें कि कोतवाली भदोही में भी नगर की एक दर्जन मुस्लिम बहने पहुंच कर कोतवाल नवीन तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। पुलिस ने भी बहनों के सुरक्षा का संकल्प दोहराया। कोतवाली निरीक्षक ने कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है। महिला मां, बेटी, बहन व पत्नी के रूप में होती है। महिला जिस रुप में हो उनका सम्मान व सुरक्षा पुलिस सहित सभी की है। राखी बांधने में गुलनाज बेगम, जैनब बानो, रईसून बेगम, रेहाना बेगम, फरजाना बानो व सभासद रचना मौर्य शामिल रही।

bhadohi
बच्चियों से राखी बंधवाते औराई कोतवाल सुनील दत्त दूबे

इसी तरह रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार के अवसर पर स्कूल की छात्राओं व बच्चियों ने कोतवाली औराई जनपद भदोही परिसर में पुलिस जन को बाधी राखियाँ। सभी पुलिसजनों ने लिया सभी बच्चियों व सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर कोतवाल सुनील दत्त दूबे ने महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने की बात कही।

कोतवाली औराई में इसी तरह राखी बांधने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बहनों ने राखियाँ बांधी तो पुलिस ने लिया रक्षा का दायित्व। दिन भर कोतवाली औराई पुलिस परिसर में रही धूमधाम मची रही। महिलाओं व बच्चों में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए भदोही पुलिस द्वारा यह पहल की गयी थी।

इसी तरह गोपीगंज थाना परिसर में रक्षाबंधन पर्व पर पुलिसकर्मियों ने राखी बंधवाकर क्षेत्र के बहन-बेटियों के रक्षा का लिया संकल्प लिया।

गोपीगंज
गोपीगंज कोतवाली में राखी बंधवाते कोतवाल शेषधर पाण्डेय

रक्षाबंधन पर्व के मौके पर गोपीगंज थाना परिसर में कोतवाल शेषधर पांडे के नेतृत्व में पर्व को मनाया गया। इस दौरान एकल विद्यालय की शिक्षिका बहनें दर्जनों की संख्या में परिसर पहुंचकर जहां कोतवाल को राखी बांधी। वहीं परिसर में मौजूद समस्त एसआई व पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र की बहन बेटियों के सुरक्षा का वचन दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी सुशील त्रिपाठी समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं एकल अभियान की तरफ से गेना देवी,रीता,माला,प्रतिमा,सुजाता,श्रीदेवी,मीना, प्रीति,पूजा,सरिता,गुड़िया,रीमा,मनीसा, रानी,माधुरी,सीमा,अनिता,अर्चना,ममता, प्रियंका समेत समाजसेवी धर्मराज दुबे, विजय साहू, ज्योति नारायण रहे।

इसी प्रकार महिला स्वधार गृह जनक समिति भी कोतवाल समेत पुलिस कर्मी पहुचकर सँवासिनियों से भी राखियां बंधवाकर उन्हें उनकी रक्षा करने का वचन दिया। इस मौके पर अधीक्षिका गरिमा सिंह, विमलेश समेत लोग रहे।

Leave a Reply