Home खास खबर सियासत या… भदोही में सपा नेता पर जानलेवा हमला!

सियासत या… भदोही में सपा नेता पर जानलेवा हमला!

946
0

भदोही। जिले के औराई थाना क्षेत्र में सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव पर हुये जानलेवा हमले के बाद आरोपियों पर दर्ज हुये मुकदमें के बाद यह चर्चा शुरू हो गयी है कि इस घटना के पीछे सियासत के तहत राजनीति का एक और खेल शुरू हो गया है या फिर हमले के लिये एक सोची समझी रणनीति पहले से तय कर ली गयी थी।

गौरतलब हो कि सपा नेता विकास यादव ने अपनी दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने उनके उपर जानलेवा हमला किया है। इस मामले में जिनलोगों के नाम शामिल किये गये हैं, वहीं सियासत की ओर इशारा कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि यदि आरोपियों ने ही सपा नेता पर हमला किया है तो वे पहले से ही प्लान बनाकर उस जगह पहुंचे थे जहां पर घटना हुई है। या फिर उसी रास्ते किसी कारणवश जाते हुये दोनों पक्षों में बहस हुई जिसके कारण विवाद पैदा हुआ।

सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव पर जानलेवा हमला

बता दें कि इस मामले में जिनलोगों को आरोपी बनाया गया गया है उसमें भदोही हाफ मैराथन का आयोजन करने वाले युवा फ्रेण्ड्स क्लब के संयोजक मनीष पाण्डेय और उनके सहयोगी चन्द्रशेखर यादव, वरूण सिंह, आशीष सिंह आदि का नाम शामिल है। सभी आरोपी पिछले कई दिन से भदोही हाफ मैराथन के आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुये थे। शुक्रवार 28 फरवरी को ही जंगीगंज से मैराथन की शुरूआत हुई और समापन मूंसीलाटपुर स्टेडियम में हुआ।

पिपरीस ग्राम प्रधान के भाई सहित दर्जनों पर हत्या के प्रयास व लूट का मुकदमा दर्ज

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद रहे और लगभग 12 बजे तक समारोह चलता रहा। इस दौरान सभी आरोपी मूंसीलाटपुर स्थित स्टेडियम में ही मौजूद थे। निश्चित रूप से कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सारी व्यवस्थाओं को देखने के बाद ही आयोजक मौके पर से हट सकता है।

सपा नेता विकास यादव ने अपनी दी गयी तहरीर में कहा है कि दिन के लगभग एक बजे उनके उपर जानलेवा हमला हुआ। क्या आरोपी पहले से ही सपा नेता के उपर हमला करने का प्लान बनाये थे जो कार्यक्रम समाप्त होते ही सारी व्यवस्थाओं को छोड़कर उपरौठ पहुंच गये और विकास यादव के उपर हमला कर दिया। यदि सपा नेता द्वारा बताया गया घटना का समय सही है तो लोगों का चर्चा करना लाजिमी है कि इतने कम समय में कैसे कार्यक्रम स्थल से आरोपी घटनास्थल पर पहुंचे। खैर मामला क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगा किन्तु लोगों का कहना है कि यह सियासत है या …?

Leave a Reply