Home भदोही नवरात्र के अंतिम दिन रही धूम, माता सिद्धिदात्री के रूप में हुआ...

नवरात्र के अंतिम दिन रही धूम, माता सिद्धिदात्री के रूप में हुआ माँ दुर्गा का पूजन

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

मोंढ़- आज नवरात्र के अंतिम दिन यानी नवमी के अवसर पर माँ दुर्गा की सिद्धिदात्री माता के रूप में पूजा हुई। नवमी के दिन मातारानी पुरे नौ दिन के पूजा का फल देती हैं, इसलिए नवमी के दिन माँ दुर्गा के नौवें रूप की पूजा माता सिद्धिदात्री के रूप में की जाती है। नगरीय क्षेत्र और स्थानीय बाजारों के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी दुर्गा पूजा की धूम रही।

मोंढ़ क्षेत्र के सियरहाँ, बरमोहनी, कोकलमऊ, जगदीशपुर, चौरापुर, हरजूपुर, करियाँव,जगतीपुर, कनकापुर, मकनपुर समेत दर्जनों गाँव में माँ दुर्गा के अनुपम पंडाल स्थापित किये गए हैं। भानूपुर सियरहाँ में पहलवान वीर बाबा के निकट पर स्थापित पंडाल की सजावट आकर्षण का केंद्र रहा।

आज माँ की अंतिम आरती की गयी एवं हवन करके पूजा की पूर्णाहुति की गयी। इसी तरह श्री ब्रह्मदुर्गा समिति कोकलमऊ(देईपुर) में सीमावर्ती गाँव होते हुए भी आज नवमी के दिन हुए आरती में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। कल माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।

Leave a Reply