देने वाले किसी को गरीबी न दे
मौत दे दे मगर बदनसीबी न दे।
भदोही: राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के पहल पर जिले के लोग दिल खोलकर गोंडा के एक गरीब ब्राह्मण बच्चाराम को सहयोग दे रहे है।
मालूम हो कि गोंडा जिला के परसपुर थाना क्षेत्र के सरैया मिश्रान निवासी बच्चाराम मिश्रा की 19 वर्षीय बिटिया रूचि मिश्रा की मौत पीलिया से हो गई। बच्चाराम को बिटिया की दवा कराने के लिए पैसा न होने के कारण मौत हो गई लेकिन हद तो तब हो गई कि रूचि का अंतिम संस्कार भी नही हो सका क्योकि बच्चाराम के पास पैसा न था और ऐसे ही बेटी के शव को किसी तरह नदी मे प्रवाहित कर दिया।
अब यहां प्रश्न बनता है कि कहां चली गई वहां के लोगों की मानवता और प्रशासन के दावे? जो एक गरीब की बिटिया की दवा न सही लेकिन कम से कम अंतिम संस्कार मे सहयोग कर सकते थे लेकिन ऐसा कुछ न किये।
हालांकि राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के लोगो ने जब यह खबर सुनी तो सहयोग करने की ठानी। युवजन सभा के प्रदेश सचिव कमल तिवारी ने कहा कि हम सब रूचि मिश्रा की जिंदगी को तो वापस नही लौटा सकते लेकिन यथा संभव जितना आर्थिक सहयोग बच्चाराम मिश्रा को होगा किया जाएगा। अभी तक भदोही जिले के तरफ से 30 हजार की सहयोग राशि बच्चाराम के खाते मे भेजी जा चुकी है, और इस राशि मे अभी काफी बढोत्तरी होगी।