Home भदोही गर्मी में पानी की किल्लत शोपीस में खराब पड़े हैंडपम्प

गर्मी में पानी की किल्लत शोपीस में खराब पड़े हैंडपम्प

586
0

ज्ञानपुर (भदोही) : कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत विकास भवन के पास बने आवासों में रह रहे लोगों के सामने पीने के पानी का संकट गहरा गया है। दो वर्षों से खराब पड़े हैंडपंप को लेकर आवास के लोगों की ओर से कई बार शिकायत कर बनवाने की मांग के बावजूद भी अधिकारियों की चुप्पी टूटती नहीं दिख रही है। करीब चार वर्ष पहले कालोनी में रहने वाले आवंटियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए हैंडपंप की स्थापना कराई गई थी।

कुछ दिन पानी देने से सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन दो वर्ष पहले हैंडपंप गंदा पानी देने लगा जिससे लोगों के सामने पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों की ओर से जिलाधिकारी को पत्रक देकर बनवाने की मांग की गई। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की ओर से डीएम के आदेश को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। कुछ दिन बाद हैंडपंप से पानी निकलना बंद हो गया। हैंडपंप का रीबोर न किए जाने से पीने के पानी की दिक्कत दूर होती नहीं दिख रही है

Leave a Reply