Home मिर्जापुर गरीबों सहित आम जनता को दिलाएं डाक विभाग का लाभ : रमेश...

गरीबों सहित आम जनता को दिलाएं डाक विभाग का लाभ : रमेश चंद्र राम

रिपोर्ट-रामलाल साहनी

कछवाँ (मिर्जापुर)- डाक विभाग के उपडाकघर कछवाँ में सोमवार को डाक विभाग संबंधी कार्यों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। जहाँ डाक अधीक्षक रमेश चंद्र राम की अध्यक्षता में संबंधित कर्मचारियों से उनके क्रियाकलापों की जांच करते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें दी गई आरआईसीटी की मशीन व मोबाइल लेकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया।

जहाँ संबंधित शाखा डाकपालों द्वारा सोमवार को बैठक के दौरान एसबी के नए खाते 32, आईपीपीबी के तीस तथा 45 लाख का बीमा भी दिया गया। साथ ही कुल 26508 रुपए का प्रीमियम भी जमा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डाक अधीक्षक रमेश चंद्र राम, डाक निरीक्षक इंद्रजीत पाल, आईपीपीबी मैनेजर सौरभ सिंह, एसपीएम संतलाल, डाक अधीक्षक संजय सिंह, शाखा डाकपाल सूबेदार सिंह, भूपेंद्र पांडेय परमवीर सिंह, अनुराग दूबे सहित तमाम शाखा डाकपाल व डाकिया बैजनाथ सिंह ,लालजी सिंह आदि उपस्थित रहे।

वहीं अधीक्षक रमेश चंद्र मीणा गीत समस्त शाखा डाकपाल व डाकिया को संबोधित करते हुए कहा कि वे डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में लोगों को बताएं । ताकि ज्यादातर लोगों को डाक विभाग द्वारा जारी सुविधाओं का लाभ मिल सके ।

Leave a Reply