ठाणे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद व भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे के तत्वावधान में मुन्ना विष्ट कार्यालय सिडको बस स्टॉप ठाणे में 25 मई 2019 शनिवार सायं कवियों की सजी महफ़िल, जिसकी अध्यक्षता त्रिलोचन सिंह अरोरा जी ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में राम स्वरूप साहू जी विद्यमान थे।
मंच का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद के महामंत्री संजय द्विवेदी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से किया। कविगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया तत्पश्चात अनीता रवि के लघुकथा से हुआ।
सूरत में आगजनी से हुए आकस्मिक घटना पर शोक व्यक्त किया गया।
कवियों में मुख्य रूप से भुवनेन्द्र सिंह बिष्ट जी, टी आर खुराना, सुशील शुक्ल “नाचीज़, विधुभुषण द्विवेदी, शिल्पा सोनटक्के, प्रभा शर्मा सागर, लता तेजेश्वर, आभा दवे, अनिता रवि, आरती सैय्या, लक्ष्मी घिदयाल, सुधा बहुखंडी, मिश्र उमेशचंद्र, संजय द्विवेदी, नंदलाल छितिज, मोलासी राधाकृष्ण, ओमप्रकाश सिंह, हरदास पाहुजा, कुलदीप सिंह दीप, उमाकांत वर्मा, अनीस कुरैशी, आर पी सिंह रघुवंशी, सुशील कुमार सिंह(डब्बू) आदि उपस्थित थे। रघुवंशी जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और गोष्ठी का समापन राष्ट्रगीत से किया गया।