Home वाराणसी पत्रकार प्रेस क्लब की शानदार बल्लेबाजी से पीपीसी प्रथम को मिली जीत

पत्रकार प्रेस क्लब की शानदार बल्लेबाजी से पीपीसी प्रथम को मिली जीत

676
0

पीपीसी के सैकड़ों पत्रकारों ने कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया भाग वाराणसी। पत्रकार प्रेस क्लब की ओर से आज दिनांक 5 मार्च 20 को सेवापुरी स्थित राष्ट्रवीर बाबू निहाला सिंह स्टेडियम में पीपीसी प्रथम एवं पीपीसी द्वितीय के बीच कैनवस क्रिकेट मैच खेला गया।जिसमें पीपीसी प्रथम ने पीपीसी द्वितीय को 80 रनों से पराजित करते हुए टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।इसके पहले पीपीसी प्रथम के चंद्रबालक राय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें पीपीसी प्रथम की ओर से राजकुमार एवं इस्लाम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 80 रन जोड़ दिया जिसके चलते पीपीसी प्रथम का कुल स्कोर 15 ओवर मे 187 रन बन गया। जवाब में क्रिकेट पिच पर बल्लेबाजी के लिए उतरी पीपीसी द्वितीय के ओपनर बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही।जिसके कारण पहले ही बाल पर रन आउट होकर ओमकार पवेलियन वापस लौट गए। पीपीसी टीम को लोकेश पांडेय और आलोक सिंह ने पारी को संभालने का प्रयास किया। परंतु पूरी पारी 115 रनों पर ही सिमट गई। इस तरीके से पीपीसी प्रथम ने 72 रनों से अपनी जीत दर्ज कराते हुए कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

दैनिक भास्कर के संपादक एवं पीसी के प्रदेश संरक्षक डॉ वरुण उपाध्याय एवं पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने पीपीसी प्रथम व पीपीसी द्वितीय के खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। पत्रकार प्रेस क्लब के बैनर तले पीपीसी वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली के पत्रकारों ने मिलकर पहले आपस में शो मैच खेला। उसके बाद पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने सभी जिलों के चुनिंदा खिलाड़ियों का चयन दो टीम के रूप में किया। जिसमें पहले टीम का नाम सीपीसी प्रथम वह दूसरे टीम का नाम पीपीसी द्वितीय दिया गया। इन्हीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पीपीसी प्रथम ने अपनी शानदार जीत दर्ज कराई।

इस अवसर पर पूर्वांचल प्रभारी पवन त्रिपाठी, पूर्वांचल संयोजक साजिद अंसारी जिला अध्यक्ष वाराणसी पवन पांडेय, प्रभारी जिलाध्यक्ष जौनपुर पंकज भूषण मिश्र, जिलाध्यक्ष भदोही राजेश कुमार मिश्रा, जिलाध्यक्ष चंदौली आशुतोष तिवारी, जिलाध्यक्ष गाजीपुर कृष्णा यादव, प्रभारी जिलाध्यक्ष मिर्जापुर अनुराग दुबे के साथ अजीत सिंह राजपूत, आफताब आलम, इस्लाम खान, इमरान खान, प्रदीप सिंह, गुलजार अली, विवेक सिंह, राजेश पाल, मनजीत कुमार पटेल, सत्येंद्र कुमार पाठक, रविशंकर पटेल, विजय बहादुर यादव, जाहिद खान, आनंद कुमार चतुर्वेदी, उमेश कुमार उपाध्याय, सूरज केसरी, राहुल गुप्ता, कल्पनाथ दुबे, अशोक कुमार जायसवाल, अभ्लेन्दु दुबे, विजय शंकर विद्रोही, तौसीफ,अशोक सिंह, चंद्र बालक राय, अंकित राय, राज कुमार सरोज, बृजेश ओझा, जमील अहमद, मानवेंद्र सिंह, शिवम, अंकित मिश्रा, अमित कुमार उपाध्याय, आकाश यादव, संतोष कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, कृष्णा सिंह, पवन कुमार पाठक, चंचल पाठक, नीलेश मिश्रा, अवधेश पांडे, प्रशांत पांडे, धनंजय उपाध्याय, राजेश सिंह, रोहित कुमार पटेल, दीपक पटेल, लवकेश पांडे, जीतेंद्र अग्रहरि, आशीष सिंह, संतोष कुमार दुबे, भरत निधि तिवारी, अवनीश कुमार दुबे, आलोक सिंह, ओंकार नाथ, विनय त्रिपाठी, आलोक सिंह, राजकुमार मिश्रा,अभिषेक त्रिपाठी, मोहम्मद, इरफान हाशमी, लोक पति सिंह, उमाशंकर मौर्य, रोहित कुमार यादव, अजय दुबे, चंद्रभान सिंह तूफानी, अहमद खान, सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply