Home मुंबई अवैध बांधकाम मामले के जिम्मेदार प्र, सहायक आयुक्त पर होनी चाहिए FIR...

अवैध बांधकाम मामले के जिम्मेदार प्र, सहायक आयुक्त पर होनी चाहिए FIR :- RTI एक्टिविस्ट संजय गुप्ता

764
0

अवैध बांधकाम मामले के जिम्मेदार प्र,

वसई विरार के अवैधबाधकाम प्रकरण मामले पर आयुक्त कुंभकरण के निंद मे है

वसई विरार शहर मनपा अन्तर्गत अवैधबांधकामो की बाढ़ सी आ गयी है खास कर( प्रभाग ग ) , (प्रभाग फ़) और जी, में ,यहां रोज अवैध रूप से चालिया व लोड बैरिंग की बिल्डिंगे बन रही है ,
आयुक्त भी मौन है . ऐसा प्रतीत होता है कि इन अवैध बांधकामो को स्टे दिलाने में सहायक आयुक्त की खास भूमिका रहती है ताकि स्टे मिलने के बाद सहायक आयुक्त को बहाना मिल जाता है और अवैध बांधकाम को जीवनदान , जब तक इन सहायक आयुक्तों को अवैध बांध कामो के लिए जवाबदार मान कर इन पर मामला दर्ज नही होगा तब तक वसई विरार में अवैध बांध काम रुकेंगे नही ,वसई विरार महानगरपालिका का (प्रभाग एफ) व (प्रभाग ग और जी,) भ्रष्ट अधिकारियों के लिए सोने की खान की तरह बन गया है। प्रभाग में यहां वहां सभी जगह बड़े पैमाने पर शुरू अवैध निर्माणों से मनचाही वसूली करके स्थानीय अधिकारी खुद कुबेर बनते जा रहे हैं जबकि मनपा के विकास योजना को कचरे का ढेर बनाते जा रहे हैं। प्रभाग एफ का रिचर्ड कंपाउंड और उमर कंपाउंड तथा प्रभाग जी अंतर्गत चिंचोटी और गौराईपाड़ा वर्तमान में भूमाफियाओं का गढ़ बन गया है।
जिन अवैध निर्माणों को बचाने के लिए स्टे ऑर्डर लिया गया है उनके स्टे को रद्द करके कार्यवाई किया जाना चाहिये क्योंकि ऐसे कार्यों के लिए मनपा सरकारी वकील सहित कोर्ट विभाग में बड़े पैमाने पर खर्च करती है। वकीलों का पैनल होने के बावजूद अगर मनपा के अधिकारी स्टे नही उठा पा रहे है , अवैध बाँधकामो पर आयुक्त की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है ।

Leave a Reply