Home मुंबई प्रबोधन ठाकरे और ई वी रामास्वामी की संयुक्त जयंती कार्यक्रम संपन्न

प्रबोधन ठाकरे और ई वी रामास्वामी की संयुक्त जयंती कार्यक्रम संपन्न

316
0

मुंबई। दिनांक 17 सितंबर 2020 को निर्मला फाउंडेशन द्वारा आयोजित संयुक्त जयंती कार्यक्रम वेबीनार के माध्यम से संपन्न हुई । इस कार्यक्रम में केशव ठाकरे जिन्हें प्रबोधन ठाकरे के नाम से जाना जाता है। उनकी जयंती और महामानव पेरियार ई वी रामास्वामी की जयंती वेबिनार के माध्यम से मनाई गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ जे पी बघेल, अजय कुमार पाल, राजेंद्र पाल, सामाजिक चिंतक चंद्रभान पाल तथा एच के बैरवा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में भारत के कोने-कोने से लोग वेबिनार के माध्यम से जुड़ कर अपने विचार रखे। जिसमें मुख्य रुप से बाराबंकी से राम नारायन पटेल, छत्तीसगढ़ से विनोद पटेल, इलाहाबाद से वंदना वर्मा, वडोदरा से फूलचंद वर्मा और शहडोल से राजेंद्र कुमार बौद्ध, जौनपुर से रामसजीवन मौर्य तथा मुंबई के तमाम साथियों ने इस वेबीनार में हिस्सा लिया। आनंद भारती तर्कशील, शिक्षाविद चंद्रवीर बंशीधर यादव, सामाजिक चिंतक प्रवीण कुमार कटियार, गिरधारी लाल पंडित, विनय कुमार, राजेंद्र गुप्ता, शशिकला पटेल, निरंजन कुमार, उदय कुमार तथा अन्य लोगों ने भाग लिया।

इस जयंती कार्यक्रम में महापुरुषों के विचारों को सभी वक्ताओं ने विस्तार से सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए व्यक्त किया। आज के परिवेश में उनके विचार प्रासंगिक प्रतीत होते हैं ।कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन निर्मला फाउंडेशन के महासचिव डॉ. अमर बहादुर पटेल ने किया। आभार गिरधारी लाल पंडित ने व्यक्त किया।

Leave a Reply