भदोही।‘सबका साथ, सबका विकास‘‘ के तहत असंगठित श्रेणी के कामकारों को अब तीन हजार रूपये महीने पेंशन दिये जाने की शुरूआत काफी सराहनीय कार्य है। सहसा एतबार नहीं होता कि इतने कम प्रीमियम पर तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है। यकीनन ‘‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’’ असंगठित क्षेत्रों के मेहनतकस लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी और देश के विकास को रफ्तार मिलेगी।उक्त बातें औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने औराई ब्लाक सभागार में ‘‘प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना’’ के शिविर को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना’’ के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों की वृद्धावस्था की सुरक्षा और सामाजिकता के लिए, जो ज्यादातर रिक्शा चलाने वाले, फेरी करके सामान बेचने वाले, मिड-डे-मील कामगार, ईंटा भट्ठा कामगार, खेतिहर कामगार, धोबी, घरों पर काम करने वाले, खुद का काम करने वाले कामगार, घर-मकान बनाने वाले कामगार, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, चमड़ा बनाने वाले, आडियों-विजुअल आदि कामगार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, मनरेगा श्रमिक आदि को शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है, वे अपने आधार व बचत खाता व जन धन के खाते के दस्तावेज के साथ स्थानीय कामन सर्विस सेन्टर से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।कहा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक पंजीकृत मजदूरों का प्रीमियम प्रतिमाह 55 रूपये से लेकर 200 रूपये महीने तक है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद शहर से इस योजना का शुभारंभ किया है, जिसके तहत देश के 42 करोड़ असंगठित मजदूरों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्याम जी, प्रवर्तन अधिकारी राम निवास, शशिकांत, प्रतिमा मौर्या, बाल विकास परियोजना अधिकारी आमोद ओझा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश तिवारी, सुनील कुमार, विनय शर्मा, रामविलास बिंद, शिवान अख्तर, प्रदीप सुमन, भोला हासमी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।