Home खास खबर प्रशासन की घोर लापरवाही कोरोना पॉजिटिव आने के 16 घंटे बाद मरीज...

प्रशासन की घोर लापरवाही कोरोना पॉजिटिव आने के 16 घंटे बाद मरीज को भेजा गया कोरेंटाईन सेन्टर

887
0

 

भदोही। गोपीगंज कोरोना योद्धा को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद नगर में हड़कंप मचा है। साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी जिला प्रशासन की लापरवाही से 16 घण्टे बाद पॉजिटिव निकले स्ववास्थ्य कर्मी को कोरेंटाईंन सेन्टर भेजे जाना भी चर्चा में बना है। वही सूत्रों की माने तो गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मी 14 मई को औराई छेत्र से आये एक मरीज को इंजेक्शन लगाया था जिसे सर्दी जुकाम,बुखार था उसके बाद जब उसका खुद का स्वास्थ्य बिगड़ा तो 17 मई को हॉस्पिटल के चिकित्सक उसे सेल्फ कोरेंटाईन की सलाह दिए थे। जिस दौरान कर्मी और तबियत बिगड़ने पर स्वयंम भदोही महाराज बलवंत सिंह हॉस्पिटल जा कर 22 मई को अपना कोरोना टेस्ट करवाया और घर वापस लौट आया जिसकी रिपोर्ट 25 मई को पॉजिटिव आने के बाद गोपीगंज नगर समेत हॉस्पिटल कर्मियों में हड़कम्प मच गया। पुरे मामले में जिला प्रशासन अगर ईमानदारी से जाँच पड़ताल करवाती है तो पिछले दिनों से होम कोरेंटाईन पर रहा स्वास्थ्य कर्मी कहा कहा गया किससे किससे मिला है यह जानकारी अहम होगी।

सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन हॉस्पिटल भी पहुचता था और सोमवार को भी वहां एक स्वास्थ्यकर्मी से अपना ब्लड प्रेशर जांच करवाया था और कई कर्मियों से भेंट मुलाक़ात भी की थी जिनकी भी जांच होनी जरूरी है। वही पुरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता भी नगर में काफी चर्चा का विषय बना है कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीड़ित कर्मी को कोरेंटाईंन सेन्टर भेजा गया। बताते चले पीड़ित नगर के ब्लाक परिसर में अपने एक पुत्र और पत्नी के साथ रहता है और एक पुत्र दिल्ली में कोई काम करता है जो वर्तमान में दिल्ली में ही है।मंङ्गलवार को दोपहर लगभग 12 बजे के करीब ज्ञानपुर तहसीलदार पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मी को 108 एम्बुलेंस से कोरेंटाईन सेंटर भेजने के बाद उसकी पत्नी और पुत्र को 14 दिनों तक सेल्फ कोरेंटाईन रहने का निर्देश दिए इसके साथ ब्लाक परिसर को 250 मीटर के दायरे में सील की कार्यवाही करके हॉटस्पॉट किये। इसी प्रकार ज्ञानपुर ब्लाक छेत्र में ही पड़ने वाले पुरे मटका, हरिहरपुर सानी में भी कोरोना पॉजिटिव को कोरेंटाईन सेंटर भेजकर गाव को हॉटस्पॉट किया गया।

Leave a Reply