Home खास खबर कानपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में प्रयागराज का जवान...

कानपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में प्रयागराज का जवान शहीद

664
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

प्रयागराज। कानपुर जनपद सहित आसपास के जिलों का मुख्य हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे को गिरफ्तार करने के लिये गई पुलिस टीम मे शहीद हुए 8 जवानों में भदोही जिले से सटे करीबी जनपद प्रयागराज में हंडिया थानाक्षेत्र के ग्राम मीती (नउआन) निवासी उप निरीक्षक शिवराजपुर थाने पर तैनात रहे।आधी रात को चौबेपुर के बिकरु नामक गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे को गिरफ्तार करने टीम के साथ गये थे।

बताते चलें कि बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर चली ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार में मारे गये पुलिस जवानों में पड़ोसी जनपद प्रयागराज में हंडिया थानाक्षेत्र के ग्राम मीती (नउआन) का नेबूलाल पुत्र कालिका प्रसाद कानपुर के शिवराजपुर थाने पर सब इन्स्पेक्टर के पद पर आसीन रहे। बताया जाता है कि घरवाले कानपुर की घटना का समाचार चैनलों पर देखकर परेशान ही थे कि नींबू लाल के शहादत की खबर से ना सिर्फ गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग गम में डूबे हैं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर व 5 सिपाही हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।

चौबेपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को गुरुवार की आधी रात पकड़ने गई थी पुलिस टीम, जिसके उन पर हमला कर दिया गया। छतों से हमलावरों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां थीं। पुलिस के कई हथियार भी लूट ले गए विकास और उसके साथी। हमले में छह से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें कानपुर नगर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। एडीजी जयनारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएससी दिनेश कुमार पी समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, वहीं अस्पताल में जाकर घायल पुलिस जवानों का हाल लिया है।जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पूर्व में भी थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की हत्या कर चुका है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं

Leave a Reply