जनसेवा समिति संचालित श्री एम. डी. शाह महिला काॅलेज में प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर पर हर वर्ष प्रेम पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत विविध प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम किए जाते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य बंद होने के कारण हिन्दी विभाग ने आनलाइन गूगल मीट के तकनीकी मंच से इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के तहत इकतीस जुलाई से पांच अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रेमचंद जयंती पर प्रेमचंद के जीवन और साहित्य पर विशेष व्याख्यान और चर्चा में डॉ.महेंद्र, शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, कवि लेखक योगेश सुदर्शन मिश्र, तथा डॉ.हीरल शादिजा ने अपने विचार व्यक्त किए। दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता में बीस से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। तीसरे दिन कथा कथन प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रेमचंद की दर्जनों कहानियों की कौशल्य पूर्ण ढंग से प्रस्तुति की। चौथे दिन प्रेमचंद की तीन कहानियों पर रेडियो नाट्य प्रस्तुति की।
पांचवे दिन प्रेमचंद के साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें साठ से अधिक छात्राएं सहभागी हुईं।इस पूरे कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राध्यापकों में डॉ. प्रज्ञा शुक्ला, डॉ. सुधा शर्मा, डॉ. चम्पा मासीवाल, डॉ. स्मिता त्रिपाठी की उपस्थिति विशेष रही। यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. दीपा शर्मा के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. अंत में डॉ. हीरल शादिजा ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।