Home भदोही जेल मे निरुद्ध बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के मकान पर जेसीबी चलाने...

जेल मे निरुद्ध बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के मकान पर जेसीबी चलाने की तैयारी शुरु

433
0

ज्ञानपुर, भदोही:- प्रयागराज में माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद, माफिया दिलीप मिश्रा, माफिया राजेश यादव और माफिया बच्चा पासी के बाद अब विधायक विजय मिश्रा के मकान पर जेसीबी चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस, प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी विजय मिश्रा की अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। छानबीन के बाद अवैध ढंग से बनाए गए मकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, भदोही के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ अलग-अलग जिले में 70 से अधिक अपराधिक मुकदमे हैं। कुछ माह पहले उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था। अधिकारियों का दावा है जिन माफिया के खिलाफ गंभीर अपराध के तमाम मुकदमे दर्ज हैं और अवैध ढंग से अचल संपत्ति बनाई है, उन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत विधायक विजय मिश्रा की अचल संपत्तियों की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि जार्जटाउन के अल्लापुर में विजय मिश्रा का जो मकान है, वह स्टेट लैंड पर है। दूसरी कामर्शियल बिल्डिंग भी रिहायशी इलाके में है। इसी तरह कुछ और भी मकान व भूखंड के बारे में जानकारी मिली है। यह भी पता चला है कि बनाए गए मकानों का नक्शा पीडीए से स्वीकृत नहीं कराया गया है। इस अधार पर भवन अवैध है, जिसे जेसीबी लगाकर ढहाया जाएगा।

Leave a Reply