Home खास खबर … नहीं तो मैं आत्मदाह कर लूंगा : विधायक विजय मिश्रा

… नहीं तो मैं आत्मदाह कर लूंगा : विधायक विजय मिश्रा

1498
0

पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, राकेशधर त्रिपाठी, पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय व भदोही विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी पर लगाया साजिश रचने के आरोप

कहा ब्राह्मण होने की वजह से किया जा रहा परेशान, न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित कर लूंगा आत्मदाह

भदोही। ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा पर गुण्डा एक्ट लगाये जाने के बाद भदोही की सियासत एक बार फिर गरमा उठी है। श्री मिश्रा ने इस कार्रवाई को साजिश का नाम देते हुये पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी, भदोही के वर्तमान विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी सहित पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय पर साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है। वे सोमवार को जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे।

श्री मिश्रा ने कहा कि वे गरीबों की सेवा करने के लिये राजनीति में आये हैं, लेकिन उन्हें हमेशा प्रताड़ित किया जाता रहा है। उन्होने अपने उपर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताते हुये कहा कि उन्होंने आजतक कोई भी अपराध नहीं किया है किन्तु उन्हें हमेशा फंसाने की कोशिस की गयी है। कहा मेरे उपर 71 अपराधिक मुकदमें होने की लिस्ट जारी की गयी है। यदि प्रशासन 51 मुकदमें की भी एफआईआर दिखा दे तो मैं फांसी लगा लूंगा या फिर देश निकाला स्वीकार लूंगा। उन्होंने जिले के उपरोक्त चारों नेताओं पर आरोप लगाते हुये कहा कि मुझे हमेशा झूठे मुकदमें में फंसाने की साजिश रची गयी है, जबकि आज तक मैंने कोई अपराध नहीं किया है।

बताते चले कि विधायक विजय मिश्रा के उपर डा. धरणीधर त्रिपाठी, रूंगटा अपहरण काण्ड व पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय के भाई की हत्या और प्रदेश सरकार में मंत्री नंदगोपाल नंदी सहित कई आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का आरोप है। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को पाक साफ बताया और कहा की किसी भी मामले में उनकी संलिप्तता नहीं रही है । विरोधियो ने साज़िश के तहत उन्हें फंसाकर राजनैतिक कैरियर बर्बाद करने का कुचक्र रचा है ।

श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी पंचायत चुनावो में कब्जा करने के लिए उन्हें फंसाया गया है । जिसकी गुहार वे प्रदेश के सीएम से मिलकर लगाएंगे । कहा यदि न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे । श्री मिश्रा ज्ञानपुर से चौथी बार विधायक चुने गए हैं । उनकी पत्नी श्रीमती रामलाली मिश्रा मिर्जापुर से एमएलसी हैं।

गौरतलब हो कि टोल प्लाजा संचालित करने वाले एक व्यवसाई को धमकी देने का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है । जिसमे धमकी देने वाली आवाज ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा की बताई जा रही है और पुलिस ने उसी ऑडियो के आधार पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है । हालांकि श्री मिश्रा ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जिस व्यापारी को धमकी देने कि बात की जा रही है उसे जानते भी नहीं है ।

Leave a Reply