Home मुंबई प्रधानमंत्री ने दिया दो मेट्रो कारीडोर के साथ,सिडको आवासीय योजना का तोहफा

प्रधानमंत्री ने दिया दो मेट्रो कारीडोर के साथ,सिडको आवासीय योजना का तोहफा

355
0

कल्याण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई को बड़ा तोहफा देते हुए कल्याण में दो मेट्रो कारीडोर परियोजना और सिडको आवासीय योजना की आधारशीला रखी। मुम्बई के लोगों की जिंदगी को रफ्तार देने के लिए पीएम ने कल्याण से- थाने-भिवंडी-कल्याण और दहिसर-मीरा-भायंदर रूट पर मेट्रो पर काम शुरू होने जा रहा है। वहीं सिडको सिडको आवासिय योजना से लोगों के घर को सपना पूरा होगा। महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिडको के तहत सस्ते मकानों का निर्माण करेगा जिससे काफी लोग घर खरीद पायेंगे।

इन योजनाओं की आधारशीला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई और थाने देश के वो क्षेत्र हैं जिसने देश को अपना सपना पूरा करने में सबसे ज्यादा मदद की है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि “केंद्र सरकार ने तय किया है कि साल 2022 में, जब देश आजादी का 75 वां पर्व मना रहा हो, तब देश के हर परिवार के पास अपनी पक्की छत हो, अपना पक्का घर हो।” उन्होंने कहा कि मुंबई तो वैसे भी देश की आर्थिक गतिविधियों का सेंटर रहा है और आने वाले समय में इसका और विस्तार होने वाला है। इन दो गलियारों के पूरा हो जाने पर क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन अधिक सुविधाजनक हो जायेगा। मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और कम आय वर्ग वाले लोगों के लिए आवास योजना के अंतर्गत नब्बे हजार इकाइयों की योजना प्रारंभ करेंगे।

Leave a Reply