Home जौनपुर करंट लगने से खम्भे से गिरकर निजी विद्युत कर्मी की मौत

करंट लगने से खम्भे से गिरकर निजी विद्युत कर्मी की मौत

765
0

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के अर्जनपुर गांव में गुरुवार को ट्रांसफार्मर में कनेक्शन के लिए एचटी लाइन से जम्पर जोड़ने खम्भे पर चढ़े एक निजी विद्युतकर्मी की करंट का झटका लगने से गिरकर मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर लेकर चले गये। घटना के पीछे निविदाकर्मियों की लापरवाही बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार अर्जनपुर गांव के यादव बस्ती का विद्युत ट्रांस्फार्मर लगभग दो सप्ताह पहले जल गया था। जिसे बदलकर संविदा पर तैनात लाइनमैन बुद्धू और महाजन एक निजी विद्युतकर्मी 23 वर्षीय बेलाल अहमद पुत्र फिरोज अहमद को लेकर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने गये थे। ट्रांसफार्मर लगाने के बाद सायं चार बजे दलित बस्ती के पास 11 हजार लाइन में जम्पर जोड़ने चले गये। संविदा कर्मियों ने खम्भे पर खुद न चढ़कर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांवों निवासी निजी विद्युतकर्मी बेलाल अहमद को खम्भे पर चढ़ा दिया। खम्भे पर चढ़ने के बाद बेलाल ने जैसे ही जम्पर जोड़ना चाहा करंट का झटका लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

संविदाकर्मियों की लापरवाही से हुई बेलाल की मौत का ठीकरा वे एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। संविदा कर्मी बुद्धू का कहना है कि उसने शटडाउन के लिए बादशाही विद्युत उपकेन्द्र पर फोन किया था। जबकि एसएसओ राजेंद्र मौर्य का कहना है कि उसे शटडाउन के लिए किसी ने फोन नहीं किया था।

Leave a Reply