Home मुंबई बस विराम स्थानको पर भी पार्किंग कब्जा जमा रहे निजी वाहन

बस विराम स्थानको पर भी पार्किंग कब्जा जमा रहे निजी वाहन

मुंबई : डी एन रोड मार्ग पर टाईम्स आँफ इंडिया बिल्डिंग के ठीक मुख्य द्वार के सामने का वह बस स्टाप दोनों तरफ से निजी वाहनो के पार्किग से घिरा रहता है जिसके कारण मुंबा देवी, काळबादेवी, भूलेश्वर, पायधुनी, भिंडी बाजार सहित वर्ली के तरफ जाने वाले यात्रियो को बहुत ही तकलीफ का सामना करना पङता है।

बता दें कि इस बस स्टाप से हर दिन 9 नं, 124नं आदि बसे क्षणिक विराम के साथ गुजरती है परंतु यात्रियो को इन सभी बसो हेतु घंटो इंतजार करना पङता है जिसके वजह से यात्रीगण खङे खङे थक जाते है परंतु अनाधिकृत पार्किंग क्षेत्र पर पार्किंग गाङियो के कारण बैठने के लिए घुम कर या टर्न लेकर जाना पङता है।

ज्ञातव्य हो कि यातायात विभाग के नियम के मुताबिक किसी भी बस विराम स्थानक के 100 मीटर के दायरे के बाहर ही कोई भी निजी वाहन खङी कर सकते है या पार्किंग कर सकते है परंतु उक्त बस विराम स्थानक पर सारे नियमो की अनदेखी आज से ही नही सालो से हो रही है जिसकी सुध शायद बेस्ट प्रशासन भी नही लेता। अक्सर भूलेश्वर चौक के बस स्थानक पर से जो बसे कुलाबा या मंत्रालय की तरफ जाती है उसका भी आलम यही हो जाता परंतु वही पर स्थित पोलिस चौकी के कर्मचारी कितने बार इस विषय पर एक्शन लेते हुए दिखे है जिस वजह से वहा के निजी वाहक उस बस विराम स्थानक पर अवैध पार्किंग करने से कतराते है।

अगर बेस्ट प्रशासन के संबंधित कर्मचारी और यातायात विभाग के अधिकारी कभी कभी औचक गश्त निरीक्षण करता रहे तो इन अवैध पार्किंग क्षेत्रो पर खङी गाङियो से जगह जगह हजारो बस यात्रियो को परेशानी नही होगी।

Leave a Reply