ठाणे (महाराष्ट्र)। डोम्बिवली १४ सितंबर सम्पूर्ण विश्व मे हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जहां देश मे बहुत ही हर्ष से हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़ा मनाया गया वंही मुम्बई के डोम्बिवली में श्री विश्वनाथ दुबे की अध्यक्षता में हिंदी भाषी जनता परिषद की तरफ से 29 वा विद्यार्थी गौरव समारोह मनाया गया।
इसी समारोह में २00५ से हिंदी साहित्य में अपना योगदान देने वाले प्रोफेसर दिनेश गुप्ता को “साहित्य सेवा पुरस्कार” से अलंकृत किया गया। यह पुरस्कार उन्हें मुम्बई विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु तथा बिरला कॉलेज के डायरेक्टर ” प्रोफेसर नरेश चन्द्र जी, तथा अन्य माननीय अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी समारोह में दिनेश गुप्ता ने अपने वक्तव्य से उपस्थित विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकों को प्रेरणा से भरपुर विचारो से हिंदी भाषा का प्रचार और उसका महत्व पर मार्गदर्शन किया।