मुंबई और पूना जाने वाली ट्रेनों पर ज्यादातर यात्री यात्रा से हो जाते है वंचित।
(भदोही) गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आए दिन ट्रेनों पर आगे की यात्रा के लिए नहीं चढ़ पाने पर यात्रियों के द्वारा टिकट वापसी को लेकर हो हल्ला किया जाता है मंगलवार को भी पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस में भारी-भीड़ होने से ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से 30 40 की संख्या में यात्री सफर के लिए नहीं चढ़ पाए जिनका टिकट वापस किया गया।
उक्त मामले में ट्रेन पर नहीं चढ़ पाने वाले यात्री यो राजेश, नीरज, राहुल ने कहा कि मुंबई तथा पूना की तरफ जाने वाली लगभग लगभग सभी ट्रेनों में बोगियां कम लगाई जाती है जिस वजह से काफी भीड़भाड़ रहता है और ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से यात्री आए दिन ट्रेनों पर सफर नहीं कर पाते। वही यात्री ने कहा कि रेलवे प्रशासन ट्रेनों में बोगियों को बढ़ाएं।
भदोही जनपद का अति महत्वपूर्ण ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन जहां से रेलवे की आय भी ज्यादा है ऐसे स्टेशन से अगर यात्री ट्रेनों पर आगे की सफर के लिए नहीं चढ़ पा रहे हैं तो यह रेलवे प्रशासन की उदासीनता है। वहीं उक्त मामले में वाणिज्य अधीक्षक जेके शर्मा ने बताया कि भारी-भीड़ होने की वजह से 30 40 की संख्या में यात्री ट्रेन पर सफर के लिए नहीं चढ़ पाए थे जिनका टिकट वापस ले लिया गया है।