Home मुंबई प्रोफेसर दिनेश गुप्ता-आनंदश्री को एक्सीलेंट टीचर आयकॉन अवार्ड के लिए नाम घोषित

प्रोफेसर दिनेश गुप्ता-आनंदश्री को एक्सीलेंट टीचर आयकॉन अवार्ड के लिए नाम घोषित

942
0

उत्तर प्रदेश बुक ऑफ रिकॉर्ड के तगफ से प्रत्येक वर्ष देश के अलग अलग राज्यों में कार्य कर रहे विशेष टीचर, प्रोफेसर, प्रिंसिपल को एक्सीलेंट टीचर आयकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।

इस वर्ष 2019 के लिए इंजीनियरिंग क्षेत्र की पढ़ाई में में 2011 से अपना योगदान दिनेश गुप्ता दे रहे है। हाल ही में उन्होंने बदलापुर स्थित भारत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में टीपीओ ( ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट ऑफिसर) तथा असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद को ग्रहण किया है।

हमेशा नए-नए प्रयोग करने वाले प्रोफेसर गुप्ता की पढ़ाने की शैली बहुत ही सरल लेकिन असाधारण है। यह किसी भी कठिन से कठिन विषय को बहुत सरल और रोजमर्रा के उदाहरण दे कर समझाते है।

साथ ही साथ आप मोटिवेटर, स्टोरी टैलर, लेखक, अविष्कारक तथा मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी है। हर शनिवार, रविवार को आप किसी न किसी संस्था में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाता है।

एक्सीलेंट टीचर आयकॉन अवार्ड उन्हें 5 सितंबर के एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply