Home मुंबई प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने रचा इतिहास

प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने रचा इतिहास

892
0

ठाणे। कल्याण शहर में 24 घंटे लगातार पेंसिल आर्ट बनाकर प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने ऐसा रचा इतिहास कि जल्द ही लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगा नाम दर्ज।

हर व्यक्ति प्रतिभा सम्पन्न होता है, लेकिन बहुत कम लोग अपनो ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा को दुनिया के सामने ला पाते है। ऐसे ही प्रतिभा से सम्पन्न प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने 5 अप्रैल की तारीख को दोपहर बारह बजे से 24 घंटे लगातार 415 तरह की पेंटिंग पेंसिल आर्ट बनाकर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।

इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए विशेष अथितियों ने उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे मुख्यतः पूर्व नगरसेवक सुनील वायले, SEO रूपेश सपकाल, पूर्व आमदार प्रकाश भोईर, शिक्षण अधिकारी ज्ञानेश्वर म्हात्रे, कल्याण डोम्बीवली महानगर पालिका के महापौर ( मेयर) सौ. राणे, फ़िल्म एवं सीरियल एक्टर राजकुमार गुप्ता, प्रोफेसर चंद्रशेखर गुप्ता, उद्योगपति सुनील महाजन, शांतनु गुप्ता, जयालाल शाह, पत्रकार फोरोज भाई आदि थे।

आमदार नरेंद्र पवार ने भी दिनेश जी को फ़ोन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

बहुत ही जल्द दिनेश गुप्ता तथा ऐतिहासिक शहर कल्याण का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा अन्य रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा। इस इवेंट को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्टर के लिए सुहास जी, सी सी टी वी संजू भाई, वालेंटियर प्रदीप पाल, रुद्र, सुनील महाजन, तथा हॉल – डॉ बाबा साहेब अंबेडकर आर्ट गैलरी, वायले नगर की उपलब्धता के लिए पूर्व नगरसेवक सुनील वायले, उपस्थित मिडिया कर्मी, का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply