दिनांक २८ अप्रैल की सुबह ८ बजे सुल्तानपुर के लम्भुआ तहसील के आनापुर भीखिपुर गाँव में कहर बन कर टाटा,पाँच घरों में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख के ढेर में तब्दील हो गई, आग इतनी व्यापक रूप से फैल रही थी की गाँव वालों को ढाई घंटो की मशक्कत करने के बाद साढ़े दस बजे तक नियंत्रित कर पाया गया इस बीच गाँव के रंजीत राम, राम दयाल, राम नरेश, बजरंगी पाल, पंच राम पाल के घर जलकर खाक हो गए सबसे बड़ी राहत यह रही कि किसी की जिवितहानी नहीं हुई।
गाँव निवासी रामलखन पाल ने बताया कि सुबह मुझे फोन पर खबर आई कि मेरे गाँव में पाँच घरों में आग लग गई है।आग फैलने में सबसे बड़ा कारण पड़ रही भीषण गर्मी और घरों में रखें गैस सिलेंडर के धमाके से आग अन्य घरों को तेजी से चपेट मे ले लिया।
रामलखन पाल ने आगे कहा कि गाँव वाले दमकल विभाग को सूचना देने पर भी समय से पहुंच नही आए जिसके कारण आग बुझाने में गाँव वालों तो काफी जद्दोजहद करनी पड़ी और दमकल विभाग की उदासीनता से लोग क्षुब्ध है।
गाँव के लोग नुकसान हुई संपत्ती का आकलन लगा रहे है जिससे किसी भी प्रकार से मदत कर नुकसान भरपाई पूरी करने में दिक्कत ना हो।