मुंबई। देश में अतिचिंताजनक रूप से बढ रहे कोरोना वायरस से डरने की बजाय गंभीरतापूर्वक उसके बचावों को अपनाने की अपील करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से खुद तथा अपने परिवार के साथ- साथ सभी देशवासियों को भी बचाने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व भयानक आपदा से गुजर रहा है।केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस को रोकने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं।
कोरोना वायरस की समाप्ति तक हम सब को एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करना है। इस समय जीवन की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। कनिका कपूर मामले को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तथा दुखद बताते हुए कहा कि हमें किसी भी कीमत पर खुद को भीड़भाड तथा मीटिंग से दूर रखना है। कृपाशंकर ने उम्मीद जताई कि नवरात्रि के साथ ही मातारानी की कृपा से सब ठीक होना शुरू हो जायेगा।
Right , Hame hope rakhna chahiye . Aur jaldi he sab theek ho jayega