क्या आप गांजा पीने के शौकीन है तो आपको भटकने की जरूरत नहीं है। आप सीधे पहुंच जाईये फिल्मों से प्रेरित और पीत पत्रकारिता द्वारा घोषित कथित सिंघम के इलाके में, यहां आपको बड़े आराम से चिलम की कश लगाने का मौका मिल जायेगा। यहां पर स्थित सरकारी भांग की दुकानों पर बिना डर के खुलेआम गांजा बिकते मिल जायेगा।
बता दें कि जनपद का औराई क्षेत्र काफी दिनों से गांजा व्यवसाय के लिये चर्चित रहा है। औराई थाना क्षेत्र का महराज गंज बाजार अवैध गांजा बिक्री का गढ़ माना जाता रहा है। कई बार छापेमारी में यहां पर भारी मात्रा में गांजा पकड़ा भी गया है किन्तु अवैध गांजा व्यवसायी सेटिंग गेटिंग करके अपना अवैध करोबार अनवरत जारी रखे हुये हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जिस तरह वे लोग वर्तमान कोतवाल सुनील दत्त दूबे के बारे में सुना था कि उनकी कार्यशैली फिल्मी सिंघम की तरह है। पलक झपकते ही अपराध पर लगाम लगा देते हैं, औराई का कार्यभार संभालते ही सारे अवैध कोराबार बंद कर देंगे। लेकिन उनके आने के बाद आम जनता की भावनाओं को झटका लगा है। गोपीगंज तैनाती के दौरान चंद कथित पत्रकारों को मिलाकर खुद को सिंघम घोषित कराने वाले बिल्कुल उसी तरह निकले जैसे फिल्मी परदे पर अभिनेताओं का किरदार निभाने वाले यथार्थ जीवन में कुछ और ही होते हैं।
नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में जितनी भी भांग की दुकानें है सभी पर धड़ल्ले से गांजा की बिक्री हो रही है। लेकिन उसे रोकने वाला कोई नहीं है, जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। अपनी फिल्मी सोच से बाहर निकल कर कथित सिंघम अवैध कारोबार पर कब रोक लगायेंगे जनता इसी इंतजार में है।