Home खास खबर भदोही सहित पूर्वांचल में नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर किया...

भदोही सहित पूर्वांचल में नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर किया पथराव

938
1

भदोही। यूपी के धारा 144 लागू होने व प्रशासन की सतर्कता के बावजूद लोग पूर्वांचल में सड़क पर उतर आये और नारेबाजी करते हुये जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस पर कई जगहों में पथराव भी किया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। फिलहाल स्थिति शांत किन्तु तनावपूर्ण बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार नागरिकता कानून के खिलाफ शुक्रवार को पूर्वांचल के कई जिलों में लोग सड़कों पर आ गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जुलूस निकालने की कोशिश की। उन्हें जुलूस निकालने से रोकने की कोशिश हुई तो बवाल बढ़ गया। जुमा होने के कारण पहले से ही सभी जिलों में सतर्कता बरती जा रही थी। आला अधिकारी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में खुद लगे रहे। इसके बाद भी भदोही शहर में बवाल हो गया। जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोग सड़क पर आ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद डीएम समेत आला अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वर्ग विशेष के लोग नहीं मानें। नोकझोंक के बीच पुलिस ने बल प्रयोग किया तो भगदड़ मच गई। पुलिस पर पथराव शुरू हो गया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद भी पथराव तेज हुआ तो आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवाई फायरिंग की गई। नगर में भारी फोर्स तैनात कर दी गयी है।

लाठीचार्ज के बाद जबरदस्त पथराव शुरू हो गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े फिर हवाई फायरिंग भी की। वाराणसी के नदेसर, सोनारपुरा, बजरडीहा आदि इलाकों में लोगों ने नारेबाजी की। जौनपुर में बड़ी मस्जिद और अटाला मस्जिद से नमाज के बाद लोगों का हुजूम कोतवाली के लिए निकला लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया। गाजीपुर में बारा पश्चिम इलाके में लोगों ने जुलुस निकालने की कोशिश की।

वाराणसी के सोनारपुरा मदनपुरा में भारी फोर्स के साथ एडीजी, कमिश्नर और आईजी गश्त करते रहे और लोगों को समझाते रहे। नई सड़क इलाके की गलियों में लाउडस्पीकर के साथ डीएम और एसएसपी पहुंचे। लोगों से अफवाहों में न आने, शांति बनाये रखने और जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर न जुटने की अपील करते रहे। अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं भी ठप कर दी गईं। नमाज के बाद वाराणसी के नदेसर मस्जिद के बाहर कुछ युवकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने धारा 144 के बारे में समझाया, पुलिस के एक्शन में आने से पहले ही लोग शांत हो गए। इलाके के पार्षद ने मौके पर मौजूद एसपी प्रोटोकाल को नागरिकता कानून के खिलाफ ज्ञापन दिया।

इसी बीच मदनपुरा इलाके में नारेबाजी, जुलूस निकालने की कोशिश की गई। भारी फोर्स के साथ डीएम पहुंचे और लोगों को समझाया। दुकानें भी खोलने की अपील की। किसी हंगामे की आशंका में मदनपुरा जाने वाले गोदौलिया और सोनारपुरा मार्ग को बंद कर दिया गया। वहां से थोड़ी दूरी पर बजरडीहा इलाके में नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए। मुस्लिम बाहुल्य इलाके की गलियों में युवाओं का हुजूम आ गया। सड़क पर भारी फोर्स मौजूद रही और किसी को बाहर नहीं आने दिया गया।

जौनपुर में बड़ी मस्जिद और अटाला मस्जिद से नमाज के बाद युवाओं ने जुलूस निकालने की कोशिश की। युवाओं के ग्रुप ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली की ओर रुख किया। मुस्लिम समाज के लोग ही आगे आए और युवाओं को लौटने की अपील की। युवाओं का हुजूम देख भारी संख्या में फोर्स बुला ली गई। गाजीपुर के बारा पश्चिम इलाके में युवकों ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की। नोकझोंक के बीच मामला बिगड़ता देख शांति का रास्ता अपनाया गया।

फिलहाल इस घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये संवदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही दंगाईयों की पहचान की जा रही है। कहा जाता है कि दो दिन पूर्व ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अफवाह फैलाने के लिये पर्चे बांटे गये थे, जिसमें लोगों से अपील की गयी थी कि जुमें की नमाज के बाद लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करें।

1 COMMENT

Leave a Reply