Home भदोही पीएस फाउण्डेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

पीएस फाउण्डेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

279
0

रिपोर्ट: द्रुपति झा

मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित पी ऐस फाउंडेशन आम लोगों की मदत करने के लिए जाना जाता है ,खास कर महिलाओं के बारे में सोच कर उनको मद्देनज़र रखते हुए उनके घर के हालातों को देख कर रोज़गार देना फांउडेशन के लिए यह काम सबसे प्रथम रहा है , कोरोना जैसे महासंकट स्थिति में भी पुरे श्रद्धा भाव से पुरे भाव के साथ घर घर जा कर राशन दान किया और ये काम किसी और ने नहीं बल्कि पी एस फाऊंडेशन महिला स्वावलंबन समिती की अध्यक्षा श्रीमती स्वीकृती प्रदीप शर्मा मॅडम अपने सहकर्मियों के साथ अपने ही हाथो से हर गरीब के घर जा जा कर राशन बांटने का काम किया ,ये मदद उन्होंने उस वक़्त की थी जिस वक्त कोरोना जैसे महामारी पुरे मुंबई ,महाराष्ट्र में कोहराम मचा था ,न सिर्फ कोरोना काल में ही नहीं बल्कि पी ऐस फाउंडेशन प्रदीप शर्मा जी हर घड़ी ,हर समय गरीबों के लिए कार्यरत रहे है आपको बता दे की हाल ही में पी ऐस फाउंडेशन ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया था जहां पर ये शिविर लगातर ५ से ६ दिनों तक इसका शिविर लगाया गया जहाँ पर स्वास्थ से संबधित कई बिमारियों की फ्री चेकअप का सेवा कई लोगों को दिया गया।

Leave a Reply