Home मुंबई अग्निशिखा मंच का सार्वजनिक गणेशोत्सव आदिवासियों के बीच हर्षों उल्लास के साथ...

अग्निशिखा मंच का सार्वजनिक गणेशोत्सव आदिवासियों के बीच हर्षों उल्लास के साथ सम्पन्न

600
0

मुंबई। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंव का सार्वजनिक गणेशोत्सव इसबार बाढ़ ग्रस्त इलाक़े मे आदिवासियों के बीच उनके अनुग्रह पर मनाया गया। हर वर्ष मंच कौपर खैराने सेक्टर १ पिम्पलेश्वर महादेव मंदिर ग्राउंड नवीमुम्बई मे मनाता आ रहा पिछले १० वर्षों से इसबार मनोर के पास कंचाड मे मनाया गया। पाँच दिवसीय इस गणेशोत्सव में भजन पूजन में महिलाओं ने बहुत उत्साह दिखाया बच्चो को गेम और कपडे किताबे व “मिना मिश्रा “की तरफ से दि गई साड़ियों का वितरण किया गया।

सारी महिलायें साड़ी पाकर बहुत खुश हुई साड़ियाँ उन्हें ही मिली जिन्होंने भजन सुनाया। यहाँ पर लाईट ने बहुत परेशान किया हर एक घंटे के बाद लाइट चली जाती है बारिश के कारण घनघोर अंधेरा हो जाता था। रात को थोड़ा लाईट न होने से डरावना महौल लगता था। तब औरतें सब अपने घरो को चली जाती पर मुझे तो बप्पा के पास उनका नाम लेकर जगना पड़ता बप्पा को अकेला नही छोड़ती, पर बप्पा की कृपा से सब आन्नद पूर्वक हो गया।

इस गणपति उत्सव में विशेष सहयोग रहा अशोक मेहरा जी व देवेन्द्र पाण्डेय जी के सहयोग से अग्निशिखा मंच बाढ़ पिडीतो की मद्दत कर पाया। दूर होने की वजह से व बारिश होने से आसपास के लोग ही दर्शन का लाभ ले पाये मुम्बई से अग्निशिखा के मेम्बर दर्शन का लाभ नही ले पाये। जब अनाज बाटा जाता है तब ऐसा लगता है जितना होगा कम पड़ेगा पर क्या कर सकते है दान दाताओ की भी अपनी एक सीमा होती है। जितना हो जाये सही हैं।

अग्निशिखा हमेशा जरुरत नंदों के लिये कुछ न कुछ सहयोग करता है सहयोगियों की मददत से सारे सहयोगियों पर बप्पा की कृपा बरसती रहे ताकी हम मिलकर समाज सेवा का कार्य और बेहतर ढंग से कर सके। वरिष्ठ समाजसेविका व लेखिका अलका पाण्डेय नें सभी का स्वागत किया और शुभकामसें दी की ईश्वर हर इंसान को अच्छी सेहत व खुशीयां दे व स्थानीय नागरिकों का बहुत बहुत धन्यवाद विकट परिस्थितियों में भी भरपूर उत्साह से गणेशोत्सव मनाया।

Leave a Reply