मुंबई। नवी मुंबई कोपरखैरणे के अति सुन्दर प्रतिष्ठित नगर में अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के तत्वावधान में गणेशोत्सव का भव्य समारोह होने जा रहा है। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडे जी ने बताया कि २-९-से ६-९-२०१९ तक सार्वजनिक गणेशोत्सव पूजा समारोह हम करने जा रहे हैं।
अग्निशिखा मंच हर वर्ष कोपरखैराने सेक्टर एक में पिम्पलेश्वर मंदिर ग्राउंड में बडी धूमधाम से १० वर्षो से मनाती आ रही है।परन्तु इस बार पानी के प्रकोप से निचले क्षेत्र मे बरसात व बाढ़ से बहुत से परिवार ग्रस्त हो गये, तबाह हो गये है। इस कारण अग्निशिखा ने यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष अग्निशिखा मंच सार्वजनिक गणेशोंत्सव आदिवासी क्षेत्र में उनके बीच में मना उनके कुछ खुशियां व आन्नद देनेकी कोशिश की जाये। पहली बार पाँच दिन का गणेशोत्सव बहुत सादगी के साथ कंचाड में मनाया जायेगा।
रोज आदिवासी बच्चो को खेलकूद प्रतियोगिता बुर्जोंगो के लिये कार्यक्रम करेगे।प्रतिदिन सुबह की आरती १० बजे, शाम की आरती ८ बजे होगी, ५ता. को भंडारा महाप्रसाद , ६ ता. को विसर्जन, बीच-बीच में कई कार्यक्रम होते रहेंगे।