सुरत। कल तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हुआ।
सुरत में तमाम उत्तर भारतीय नेता कांग्रेस से शशी भाई दूबे, धनसुख भाई राजपूत, काशी तिवारी और भाजपा से गंगा राम यादव, मुन्ना तिवारी, शैलेश सिंह, प्रदीप सिंह, रघुराज सिंह ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया।
इस चिल चिलाती धूप में मतदाताओं ने जिस तरह से हिस्सा लिया और मत का प्रयोग किया उसके लिये सभी मतदाताओं को सादर नमन और सलाम। सभी नेता इस वोटिंग से अपने प्रत्याशी की जीत को ले कर आश्वास्त दिख रहें है।