Home मुंबई नेताजी की जयंती पर जनभाषा प्रचार समिति की हुई काव्यगोष्ठी

नेताजी की जयंती पर जनभाषा प्रचार समिति की हुई काव्यगोष्ठी

188
0

ठाणे
साहित्यिक संस्था जनभाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में शनिवार 23 जनवरी 2021 को मुन्ना विष्ट कार्यालय सिडको बस स्टॉप ठाणे में सायं देशभक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व युग पुरुष हिन्दु हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की जयंती पर भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, गजल,कविताएं सुनने को मिली।
उक्त काव्यगोष्ठी का संचालन कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर उत्तर प्रदेश से युवा पत्रकार अंकित जैसवाल (आपकी उम्मीद पोर्टल न्यूज, ई-न्यूज़ तेजस) उपस्थित थे,जिनका सम्मान संस्था अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी व विनय शर्मा दीप के संयोजन में भुवनेन्द्र सिंह विष्ट,डाॅ वफ़ा सुल्तानपुरी,टी आर खुराना के हाथों अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर किया।उक्त गोष्ठी में रामप्यारे सिंह रघुवंशी,सुशील शुक्ल नाचीज,अनिल कुमार राही,डाॅक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी, शिवशंकर मिश्र,भुवनेन्द्र सिंह विष्ट,टी आर खुराना,अनिता रवि,आभा दवे,शिल्पा सोनटक्के, प्रभा शर्मा सागर,उमाकांत वर्मा, रमाशंकर यादव, एडवोकेट अनिल शर्मा,अश्विनी कुमार यादव,गुलाब चंद्र विश्वकर्मा ने देशप्रेम से ओतप्रोत रचनाएँ सुनाकर सभी का दिल जीत लिया।काव्यगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Leave a Reply