भदोही क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
भदोही। जनपद पुलिस फिर एक बार फिर एक्शन मूड में दिखाई पड़ रही है । श्रावण के पहले सोमवार की रात आप आराम सो घर में सो रहे थे उसी समय भदोही क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ करके इनामियां बदमाश दीपक को मौत के नींद सुला दिया है। इस घटना में स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लगी है ।
जानकारी के मुताबिक जेल से फरार इनामियां बदमाश, दीपक गुप्ता ३ जनपदों से वांछित था. उस 50000/- रुपये का इनाम भी घोषित था । उक्त बदमाश दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल निवासी सुरियावां पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। रिकाार्ड के मुुताबिक वाराणसी जेल से फरार था, इस पर जनपद भदोही से 25000 रुपए का इनाम, जनपद अंबेडकरनगर से 15000 रूपए व जनपद वाराणसी से 10000 रूपए का इनाम घोषित था। सोमवार की रात लगभग 1:30 बजे जब थानाध्यक्ष सुरियावां व स्वाट प्रभारी चेकिंग में थे तो चकिया तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए, रोकने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
इस दौरान क्राइम ब्रांच के जाबांज कांस्टेबल सचिन के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी व स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लगकर पार हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश मारा गया और दूसरा फायर करता हुआ भाग गया। भागे बदमाश की तलाश जारी है। मृतप्राय बदमाश को घायल अवस्था में सीएचसी सुरियावा व स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। जहां घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। स्वाट प्रभारी अजय को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण भदोही एसपी रामबदन सिंह द्वारा स्वयं किया गया। घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृतक बदमाश के विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में कुल 14 मुकदमा पंजीकृत हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।