Home मुंबई पल्स पोलियो के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली

पल्स पोलियो के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली

412
0

जौनपुर । जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी के कर्मचारियों ने डाक्टरों के साथ शनिवार को पल्स पोलियो अभियान की रैली निकाली। रैली में शामिल आशा संगिनी विभिन्न स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक कर रही थी। साथ ही लोगों से अपने बच्चों को पल्स पोलिया की खुराक पिलाने की अपील किया गया।
19 जनवरी से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.रमेश चंद्रा ने एक दिन पहले जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया।
शनिवार को सभी आशा संगिनी और एएनएम को स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होने को कहा गया। सभी कर्मचारियों को कतारबद्ध होने के बाद डॉ.रमेश चंद्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। खुटहन रोड, सोंधी, सरवरपुर आदि मोहल्ले का भ्रमण करने के पश्चात पुनः रैली स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर संपन्न हुई। रैली के साथ चल रहे चिकित्साधिकारी डॉ.मसूद खान ने 19 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो को सफल बनाने की लोगों से आपील की। कहा कि अपने बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाने में कतई लापरवाही न करें। रैली में उमेश चंद्र मौर्य, अशोक कुमार कुशवाहा, अजय कुमार सिंह, एमएम यादव, यूनिसेफ के बीएमसी मो.शरीफ समेत आशा, आशा संगिनी, एएनएम शामिल रही।

Leave a Reply