कल्याण : स्टेशन के पूर्व स्थित सहयाद्री पार्क के बगल रहनेवाले गायक शिवपूजन दुबे भगवान शिव के भक्ति में हर शनिवार को शाम 7 बजे से रात के तकरीबन 11बजे तक सुंदरकांड पाठ, भजन गायन आदि में सपरिवार पूरी तरह लीन हो जाते है।
बता दें कि श्री दुबे मूलरुप से उत्तरप्रदेश स्थित मिर्जापुर जिले के चिल्ह थानातंर्गत कोल्हुआ गांव के पैतृक निवासी है जिनका कहना है कि रामचरित मानस ग्रंथ के सुंदर कांड के अध्याय के पठन-पाठन करते कराते रहने से हनुमान जी तो खुश होते ही है और उनसे भी अधिक खुश भगवान शिव होतें है।
मुंबई से सटे इस उपनगर में अपने निवास पर पिछले चार वर्षो से हर शनिवार को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन कराते रहते है जिसमें मिर्जापुर जिला के अलावा भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ और यहां तक कि छपरा जिले के भी गायक वादक कलाकारगण उनके यहाँ के आयोजन में कम से कम हाजिरी लगाना भी नही भूलते।
ज्ञातव्य हो कि इस बार 26 जनवरी को शनिवार का दिन एवं सार्वजनिक छुट्टी पङ जाने के वजह से उनके यहां भव्य गायन, भजन एवं पाठ कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जौनपुर जिले के गायक लल्लू उपाध्याय एवं उनके सुपुत्र पंकज उपाध्याय का आगमन हुआ था, जो अपनी गायकी से माहौल को सराबोर कर दिए थे जबकि भदोही जिले से गायक रामबली पाण्डेय, गायक दिनेश मिश्रा तथा आजमगढ के टेक्सी चालक शुक्ला जी, गाजीपुर के शंखवादक पांडे जी सहित छपरा के भी गायक एवं कवि रणंजय सिंह के साथ स्वतःआयोजक श्री दुबे अपने-अपने गायकी से सराबोर हुए कार्यक्रम को मयघुली सा बना दिए।
इन सभी कार्यक्रमो का समापन रात को तकरीबन 10.48 बजे आलू मटर के सलोनी के अल्पाहार के साथ हुआ।