मुंबई-ठाणे: गरीब और उपेक्षित बच्चों व परिवारों के शैक्षणिक, स्वास्थ्य और आर्थिक उत्थान को समर्पित संस्था ‘पूर्वांचल उत्थान ट्रस्ट’ ने शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 को हीरानंदानी मीडोज़, ठाणे स्थित काशीनाथ घाणेकर हाल में ‘पूर्वांचल संगम’ पत्रिका के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में संस्था अपनी त्रैमासिक पत्रिका ‘पूर्वांचल संगम’ का लोकार्पण के अलावा संस्था अपनी भावी योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देगी, जिससे विभिन्न सामाजिक वर्गों के गरीब परिवारों के बच्चे लाभ उठा सकें। गौरतलब है कि यह संस्था अपने स्थापना काल से अब तक 1000 से अधिक बच्चों को उनकी स्कूली फीस सबंधी जिम्मेदारी उठा रही है। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं से वंचित कई स्कूलों की भी सहायता कर रही है।
अभी हाल ही में संस्था ने घोड़बंदर रोड पर एक लाइब्रेरी की शुरुआत की है। यहाँ पर पूरी तरह वातानुकूलित रीडिंग रूम में एक साथ 20 विद्यार्थियों के पढ़ने की सुविधा प्रदान की गयी है। लाइब्रेरी में 10,000 किताबों की सुविधा होगी। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध है। लाइब्रेरी का लाभ 12वीं कक्षा पास हर छात्र नि:शुल्क उठा सकता है। संस्था बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।