Home भदोही शुद्ध जल ही स्वस्थ जीवन का आधार

शुद्ध जल ही स्वस्थ जीवन का आधार

249
0

श्री श्री 108 श्री लक्ष्मणादास महाराज ने फीता काटकर किया रायल ग्रीन वाटर प्लांट का उद्धाटन

भदोही। जनपद के पिपरीस डीह गांव में शनिवार को भदोही बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड वाटर प्लाण्ट का उद्घाटन अर्जुनपट्टी आश्रम के महंत श्रीश्री 108 श्री लक्ष्मणादास जी महराज ने किया। इस प्लाण्ट में रायल ग्रीन नाम से बोतल बंद पानी का निर्माण किया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

पिपरीस गांव के मूल निवासी रमेश शुक्ला और नगुआ गांव निवासी रंगनाथ दूबे ने इस प्लाण्ट की शुरूआत की। बता दें कि कंपनी के द्वय निदेशक मुम्बई में भवन निर्माण से जुड़े हैंं। किन्तु अपनी मातृभूमि के प्रति निष्ठा के चलते इस प्लाण्ट की स्थापना अपने क्षेत्र में की ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।

इस मौके पर निदेशक द्वय रंगनाथ दूबे और रमेश शुक्ला को मुम्बई से आये भाजपा नेता दिनेश दूबे व शशिधर शुक्ला ने स्मृति चिन्ह देकर शुभकामना दी। निदेशक द्वय ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है, क्योंकि शुद्ध जल ही स्वस्थ जीवन का आधार है।
इस अवसर पर भदोही विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, भाजपा नेता अजय शुक्ला, संजय सिंह, दरोगा दूबे, कमलाशंकर दूबे, पप्पू तिवारी, राधेश्याम दूबे, मिठाई लाल दूबे, संतलाल तिवारी सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply