Home भदोही पूर्व विधायक ने रेल मंत्री के नाम एसडीएम को सौपा पत्रक

पूर्व विधायक ने रेल मंत्री के नाम एसडीएम को सौपा पत्रक

411
0

गाजिया फाटक पर दीवाल खड़ी करने की योजना का सपा ने किया विरोध

भदोही। कालीन नगरी स्थित अहमदगंज गाजिया रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के अंतर्गत कार्यदायी संस्था द्वारा फाटक के दोनो ओर दीवाल खड़ी किये जाने की योजना का समाजवादी पार्टी ने पुरजोर विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग के नेतृत्व में बुधवार को सपा नेताओ ने उपजिलाधिकारी भदोही से मिलकर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम पत्रक सौपकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि भदोही अपने उत्कृष्ठ कालीन उत्पादन को लेकर पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहाँ पर कालीन कारोबार में सहूलियत और आम जनता को हर दिन लगने वाले जाम के झाम के चलते उत्पन्न होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए पूर्व की सपा सरकार में ओवर ब्रिज की मंजूरी दी गई। ब्रिज निर्माण का कार्य आरम्भ हुआ। लेकिन इस दौरान यह बात सामने आई है कि निर्माण कार्य के लिए चयनित कार्यदायी संस्था द्वारा रेलवे फाटक के दोनों ओर दीवाल खड़ी कर ब्रिज के नीचे आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा। जो किसी भी दशा में सही नहीं होगा। क्योंकि यह रेलवे फाटक नगर के बीच में स्थित है। इस फाटक से होकर लोग नगर के अंदर जहा प्रवेश करते हैं वही इसी फाटक से होकर ज्ञानपुर और औराई रोड को जाते हैं। फाटक के दोनों तरफ दीवाल बन जाने से उक्त दोनों रोड से नगर वासियो सहित आम जनता और व्यापारियों का संपर्क टूट जाएगा। साथ ही परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जायेगी। कहा कि गाजिया रेलवे फाटक के दोनों तरफ कालीन कारोबार का केंद्र है। ऐसी स्थिति में फाटक बंद हुआ तो न सिर्फ हजारो लोग प्रभावित होंगे बल्कि कालीन के कारोबार पर भी इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। जिससे आम जनमानस के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न होगी। पूर्व विधायक ने कहा कि जिस तरह लखनऊ वाराणसी सहित कई बड़े शहरों में जहा पर भी आबादी और व्यापारिक केंद्र के बीच ओवर ब्रिज बने हैं वहा पर ब्रिज के नीचे आने वाले रेलवे फाटक पर लोगो के आवागमन की व्यवस्था की गई है। उसी तरह भदोही के गाजिया रेलवे फाटक ब्रिज के नीचे लोगो को आने जाने के लिए व्यवस्था होना जरूरी है। पूर्व विधायक ने मांग किया कि उक्त रेलवे फाटक पर बन रहे ब्रिज के नीचे फाटक बंद न किया जाय। ताकि हजारो लोगों के रोजी रोटी की व्यवस्था चलती रहे और आवागमन भी बाधित न हो। साथ ही चेतावनी दिया कि यदि ब्रिज के नीचे फाटक पर दोनों ओर दीवाल खड़ी कर आम जनमानस की भावना के साथ खिलवाड़ किया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान पत्रक लेकर एसडीएम ने आस्वस्त किया कि इसे रेल मंत्री जी को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर रामजस यादव शोभनाथ यादव पन्नालाल यादव संतोष यादव राजकुमार यादव सूरज यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply