ठाणे, महाराष्ट्र
जिले के नवोदित जिला पालघर के बगल के बोईसर क्षेत्र स्थित सिल्वर हाँल में 24 नवंम्बर को शाम 5 बजे से श्रोताजनो का भीङ उमङने लगा था जहां हजारो की तादाद में भोजपुरी भाषी 5.30 बजे तक उपस्थित हो चुके थे।
बता दें कि बिहार सेवा संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिसका मार्गदर्शन बिहार के बी के सिंह सहित पूर्वांचल क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ब्रह्मदेव चौबे जी कर रहे थे उस कार्यक्रम में पूर्वी, निर्गुण एवं भक्ति गानो के प्रसिद्ध व्यास भरत शर्मा के आगमन की सूचना पाते ही भोजपुरी गायकी के दिवानो में खुशी की लहर उमङ पङी।
बतातें चलें कि इसी मंच पर इतने बङे भोजपुरी व्यास के समक्ष गाजीपुर के काशिमाबाद क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक राजेश रस्तोगी अपनी गायकी सेवाँए दे कर फूले नही समां रहे है। साई कृपा रस्तोगी फिल्म के मशहूर गायक रस्तोगी का कहना है कि भले ही निरहुआ गायक का गांव हमारे गांव से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर है परंतु हमारी विधा की गायकी पर श्री शर्मा हमें जो भी आशिर्वाद प्रदान कर गये है उसे वर्षो तक मै संजो कर रखूँगा।
गौरतलब हो कि रस्तोगी भोजपुरी फिल्म रिक्शबाज में भी पुलिस आफिसर का किरदार निभा चुके है जिसकी अपने समाज के लोगो के जनकल्याण हेतु रिलिज की संभावना जल्द ही है बावजूद इसके अपने भोजपुरी गायकी से वे उत्तरभारतीयो को सेवाँए देते रहते है और इससे उन्हे बेहतर संतुष्टि भी मिलती है।