Home अवर्गीकृत पूर्वांचल की बेटी ने बढ़ाया प्रतापगढ़ का साहित्य जगत में नाम नेहा...

पूर्वांचल की बेटी ने बढ़ाया प्रतापगढ़ का साहित्य जगत में नाम नेहा मिश्रा “नेह”

448
0

पूर्वांचल। (प्रतापगढ़)30जुलाई, प्रतापगढ़ जनपद की मिट्टी की महक नेहा मिश्रा “नेह” अपने काव्य कला के सृजन व वाचन से फेसबुक पर चल रहा पेज “पीलीभीत न्यूज” ने दिनांक 29 जुलाई, 2020 को देश भर में चल रहे तमाम लाइव कविसम्मेलनों के रिकॉर्ड को महज 2 घण्टे में तोड़ दिया।

कविता फाउंडेशन के संस्थापक आदरणीय अंकित चक्रवर्ती और वयं संस्था के ऑर्गनाइज़र आदरणीय विकास आर्य स्वप्न जी ने मुम्बई से कवयित्री नेहा मिश्रा जी को लाइव काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया था, शाम 5 बजे शुरू हुए लाइव काव्य पाठ में 400 लोगों ने जुड़कर नेहा मिश्रा जी का हौंसला बढ़ाया कवयित्री नेहा मिश्रा जी ने अपनी कविताओं और अपने आवाज से इस तरह समा बांधा कि इस वीडियो को 2 घण्टे में ही (10000) दस हजार लोगों ने देखा और यह वीडियो (36000) छत्तीस हजार लोगों तक पहुंचा इसे देखकर नेहा मिश्रा जी का हौसला काफी बढ़ा हुआ है और बहुत से लोगों ने फ़ोन करके नेहा जी को हार्दिक बधाई दी।

जनपद के लोगो ने मुम्बई में रह रही गजरिया पट्टी प्रतापगढ़ यूपी निवासी रमेश कुमार मिश्र की सुपुत्री नेहा जी को तहे दिल से इस काव्य पाठ के लिए जनपद के लोगो ने भी सराहते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, बताते चले कि नेहा जी की रचनाएँ जो इसी वर्ष 12 जून से कोरोना काल मे लाइव प्रस्तुति से प्रारम्भ हुआ उसका ये आठवां संस्करण व प्रस्तुति रही, अन्य रचनाएँ जो अब तक लाइव काव्य पाठ में प्रसारित हुआ नेहा जी का उनमे :-समर्पण, बांसुरी, न जानेकब मुझेमेरा रब मिलगया, नेह की उलझन मेघ में, झरझर अंखिया से आंसू बहेला आदि प्रमुख रही।

Leave a Reply