Home मुंबई आर/मध्य. विभाग के म.न.पा. विद्यालयों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण

आर/मध्य. विभाग के म.न.पा. विद्यालयों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण

445
0

मुंबई। कोविड – 19 द्वारा प्रसारित कोरोना संक्रमण काल में नवीन सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों के शिक्षण में अवरोध न हो इसके लिए बृहन्मुम्बई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित शाळाओं में शिक्षणाधिकारी सम्मा. श्री महेश पालकर के निर्देश पर 12 जून से विभिन्न म. न. पा. प्राथमिक और माध्यमिक शाळाओं में मुफ्त पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। आर/मध्य विभाग के यु . आर. सी.- एक के बोरीवली म.न.पा. माध्यमिक शाळा में सम्मा. उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव व सम्मा. प्रशाशकीय अधिकारी श्रीमती दीपिका पाटिल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। श्रीमती राव ने बताया की जिन पालकों व विद्यार्थियों के पास एंड्राइड स्मार्टफोन की सुविधा न हो उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की रुकावट न हो इस विचार से पुस्तकों का वितरण किया गया। पुस्तक वितरण के अवसर पर प्र. मुख्याध्यापक दिनेश त्रिपाठी, विभिन्न शिक्षक, पालक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टिकोण से सोशल-डिसटेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सेनेटाईज़र और मास्क के उपयोग जैसी सावधानी का पूर्णतया पालन किया गया।

Leave a Reply