पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों के गम में गमजदा है और आतंकवादियों के सफाया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पुतला फूंके जाने समेत तरह तरह के प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
वहीं सरई मिश्रानी में 5 से 15 वर्ष के बच्चे तन्मय मिश्रा जिसकी उम्र 11वर्ष के नेतृत्व में तिरंगे झण्डे के साथ गांव में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला लेकर भ्रमण करना एंव पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाकर पुतला दहन किया गया। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री से मांग किया है कि हमारे शहीदो के बलीदान का हिसाब पाकिस्तान से ले। जिसमे प्रमुख रूप से तनमय मिश्रा,मोहीत,अनुज ,अमीत,गोलू,साहब,विक्की ,धीरेन्द्र ,उज्वल समेतभारी संख्या में बच्चे रहे।