जौनपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा बुधवार को सर सैयद अहमद इण्टर कालेज के क्रीड़ा मैदान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शाहगंज ब्लाक के युवा खिलाडियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 3 हजार मीटर की लम्बी दौड़ में रसूलपुर के राहुल और डेढ़ हजार मीटर की दौड़ में ढंढवारा कला के नीरज कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि क्रमशः दूसरा स्थान डोमनपुर के आकाश और मोलनापुर के रवि को मिला।
इसी तरह 8 सौ मीटर की दौड़ में मोलनापुर के रवि अव्वल रहे। जबकि भरौली के हस्सान अहमद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं चार सौ मीटर की दौड़ में रसूलपुर के राहुल राजभर ने बाजी मारी। सिधाईंं के विवेक कुमार को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। 100 मीटर की दौड़ में ढंढवारा खुर्द के मो.आसिम पहले स्थान पर रहे। जबकि दूसरा स्थान डोमनपुर के मंजीत यादव को मिला। लम्बी कूद में सबसे अधिक 16.4 फिट की कूद लगाकर मियांपुर के अर्जुन ने बाजी मारी। जबकि 16 फिट की कूद लगाकर मजडीहा के संजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे। गोला प्रक्षेप में सबसे अधिक दूरी 37.7 फिट तक गोला फेंक कर सबरहद के मो.फराज अव्वल रहे। जबकि 36.2 फिट की दूरी तक गोला फेंककर सबरहद के मो.सऊद दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में अरंद की टीम ने ढंढवारा को छह अंक से पराजित कर प्रतियोगिता जीत लिया। अरंद को 20 अंक और ढंढवारा को 14 अंक मिले थे।
इससे पहले कालेज के प्रधानाचार्य शाहिद नईम ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पूर्व प्रमुख ईशनारायण यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। आयोजक युवा कल्याण अधिकारी आरके यादव ने आभार प्रकट किया। सहयोग में शिशिर यादव, पूर्व प्रधान अच्छे लाल सरोज, जिलाजीत यादव व अन्य रहे।